कटिहार: केंद्र में जिसकी सरकार बैठी हो, एजेंसी उसके इशारे में ही चलती है. उक्त बातें दिल्ली विधान सभा के आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ संजीव झा ने कटिहार में आयोजित एक होटल में मिशन विस्तार कार्यक्रम में कहीा. श्री झा ने कहा कि एनडीए के शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी कभी कहती हैं कि उन्होंने 1996 में बीए पास की हैं तो कभी कहती हैं बीकॉम पास की है.
असल क्या है वह स्नातक हैं अथवा कि फर्जी डिग्री के बदौलत यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन जांच हो तब न जहां तक जितेंद्र तोमर की फर्जी लॉ डिग्री की बात पर कहा कि मामले की जांच हो रही है. जांच के बाद सारी बातें स्पष्ट रूप से सामने आ जायेगी. श्री झा ने कहा कि ऐसे एक नहीं अनेकों मामले भाजपा की पार्टियों में होगी. श्री झा ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली वासियों ने व्याप्त भ्रष्टाचार से निजात के लिए आम आदमी पार्टी को बहुमत से जीत दर्ज करायी. श्री झा ने कहा कि यह पहली सरकार है जो आम आदमी के बीच दिल्ली बजट पेश किया. श्री झा ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में एक बदलाव आया है अब आम पार्टी के संयोजक अरविंद के जरीवाल इस पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए बिहार में भी मिशन विस्तार पर काम किया जा रहा है ताकि बिहार में भी एक बदलाव हो. पार्टी के विक्टर झा ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जन आंदोलन छेड़ कर रखा है.
उस प्रकार बिहार में भी ऐसी ही आंदोलन की आवश्यकता है. बिहार प्रभारी श्री संजीव झा ने कहा कि दिल्ली के तरह बिहार में भी सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है जिसे लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में मिशन विस्तार कार्यक्रम के तहत पार्टी की मजबूतीकरण व विस्तार को लेकर बैठक किया जा रहा है. विक्टर झा ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अगर बिहार को भी भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाना चाहते है तो आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को भरपुर सहयोग करे. ताकि बिहार की सत्ता में भी परिवर्तन हो. जिससे सूबे में भ्रष्टाचार समाप्त हो मौके पर दिल्ली से आये आप पार्टी के यंगेश, राहुल, राकेश यादव सहित कटिहार से एलविश, अखिलेश झा, तपन सिंह, गड्डू यादव, अनिल, संतोष मांझी, विक्कू, सुनील, पिंटू, बुड़ो दा, मिथलेश, जगदीश साह, साहिदा कुरेशी, रामनिवास जयसवाल, दीपेन, मनोज, अमर, मुन्ना, संतोष ठकराल, लख्वी, आलमगीर, सैय्यद, मुराद, अंजार, धमेंद्र, सोमनाथ, बीरू, बबलु, संतोष मांझी, डॉ आर एम हक, गुरूदेव मिश्र, बाबुल खां, मिराज आलम सहित अन्य आप कार्यकर्ता उपस्थित थे.