एमएलसी चुनाव के लिए कजअपा का उम्मीदवार घोषित

फोटो नं. 5 कैप्सन – फूल माला पहना कर स्वागत करते पार्टी के लोगकटिहार . शहर के अमला टोला में जन अधिकार पार्टी की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो शमसुद्दीन ने किया. बैठक में जिला सहकारिता अध्यक्ष मो कलाम ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री से त्याग देते हुए जन अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 5 कैप्सन – फूल माला पहना कर स्वागत करते पार्टी के लोगकटिहार . शहर के अमला टोला में जन अधिकार पार्टी की बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो शमसुद्दीन ने किया. बैठक में जिला सहकारिता अध्यक्ष मो कलाम ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री से त्याग देते हुए जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जिला अध्यक्ष भाई शमसुद्दीन ने इन्हें कटिहार विधान परिषद का उम्मीदवार घोषित किया. भाई शमसुद्दीन ने कहा कि श्री कलाम 17 जून को विधान पार्षद के लिए नामजदगी का परचा दाखिल करेंगे. वहीं जिला सहकारिता अध्यक्ष मो कलाम ने कहा कि भाजपा ने विधान परिषद के चुनाव में एक भी सीट अल्पसंख्यक को नहीं दिया. भाजपा सुप्रीमो सुशील मोदी ने राज्य के अल्पसंख्यकों को ठगने का कार्य किया है. बैठक में निगम पार्षद विमल सिंह बेगानी, अरुण यादव, राजन यादव, सुनील यादव, मनसाही प्रमुख अमित भारती उर्फ बड्डू यादव, नौशाद कुरैसी, अख्तर, विभूति सिंह, प्रो सुनील भारती, नैय्यर खान, तौसिफ अख्तर, टिंकू खान, शमीम अख्तर, अरमान मंजर, फैजान मंजर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version