बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति से लोग परेशान

आजमनगर . बाधित विद्युत आपूर्ति से आम-अवाम को इस उमस भरी गरमी में परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. बाधित विद्युत आपूर्ति का सबसे प्रतिकूल असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ा है. 24 घंटे में 7-8 घंटे भी अगर बिजली मिल जाती तो कुछ राहत होता, परंतु बिजली नहीं मिलने से चैन व शकुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 7:04 PM

आजमनगर . बाधित विद्युत आपूर्ति से आम-अवाम को इस उमस भरी गरमी में परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. बाधित विद्युत आपूर्ति का सबसे प्रतिकूल असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ा है. 24 घंटे में 7-8 घंटे भी अगर बिजली मिल जाती तो कुछ राहत होता, परंतु बिजली नहीं मिलने से चैन व शकुन दोनों गायब हो गया है. मालूम हो कि बीते दिनों बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर कर टायर जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था तो आपूर्ति में कुछ हद तक कुछ दिनों तक आपूर्ति में भी सुधार हुआ था.

Next Article

Exit mobile version