आधार कार्ड वितरण में पैसे वसूलने की शिकायत

बारसोई . अनुमंडल क्षेत्र के मुकुरिया पोस्ट ऑफिस में आये आधार कार्ड वितरण में बिचौलिया द्वारा रुपये वसूलने की शिकायत उक्त गांव के ग्रामीणों ने एसडीओ बारसोई से की है. पीडि़तों में कासीम, तनजील, मो सलाउद्दीन, मो अरसद आदि ने कहा कि गोरखपुर पंचायत के स्व गनी के पुत्र मो जलील द्वारा बालूगंज के ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:05 PM

बारसोई . अनुमंडल क्षेत्र के मुकुरिया पोस्ट ऑफिस में आये आधार कार्ड वितरण में बिचौलिया द्वारा रुपये वसूलने की शिकायत उक्त गांव के ग्रामीणों ने एसडीओ बारसोई से की है. पीडि़तों में कासीम, तनजील, मो सलाउद्दीन, मो अरसद आदि ने कहा कि गोरखपुर पंचायत के स्व गनी के पुत्र मो जलील द्वारा बालूगंज के ग्रामीणों से आधार कार्ड वितरण में प्रति कार्ड दस से बीस रुपये की वसूली करते हैं तथा व देने पर आधार कार्ड न देने की धमकी के साथ जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जैसे अहंकार भरे शब्द का प्रयोग करते हैं. पीडि़तों ने कहा कि अगर एक परिवार में दस सदस्य का आधार कार्ड है तो सौ रुपये की मांग की जाती है. पीडि़तों ने उक्त बिचौलिये पर कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड वितरण को सुचारु करवाने की मांग की है. मामले में एसडीओ फिरोज अख्तर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांचोपरांत कार्रवाई की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version