पांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने किया. जबकि सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने 21 से 25 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम से संबंधित एजेंडा रखा. पिछले चरण की समीक्षा भी […]
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने किया. जबकि सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने 21 से 25 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम से संबंधित एजेंडा रखा.
पिछले चरण की समीक्षा भी बैठक में की गयी. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि बलरामपुर, कदवा, हसनगंज, आजमनगर एवं कोढ़ा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुपरवाइजर ओरियेटेंशन में मौजूद नहीं रहते हैं. इस पर डीएम ने इन सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक में पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में यह तय हुआ कि पल्स पोलियो कार्यक्रम में सभी एएनएम, आशा को लगाया जायेगा. साथ ही अभियान के दौरान हर दिन होने वाली ब्रीफिंग में सीडीपीओ अथवा महिला पर्यवेक्षिका अनिवार्य रूप से हिस्सा लेगी. बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, डीपीआरओ उपेंद्र पंडित, डीआइओ डॉ नवल किशोर प्रसाद, डीपीओ बाल विकास अजीत मंडल, डीएमओ डॉ अरुण, यूनिसेफ एसएमसी आदित्य कुमार आदि कई प्रमुख लोग मौजूद थे.