रमजान माह का मुबारक महीना आज से शुरू
बलिया बेलौन . माहे रमजान का मुबारक महीना आज गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इस अवसर पर मुसलमान भाई दिन भर रोजा रखने का सिलसिला शुरू कर देंगे. एक माह के रोजा के बाद ईद का पर्व आयेगा. इस्लाही कमेटी के मौलाना मेराज आलम ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही रोजेदार […]
बलिया बेलौन . माहे रमजान का मुबारक महीना आज गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इस अवसर पर मुसलमान भाई दिन भर रोजा रखने का सिलसिला शुरू कर देंगे. एक माह के रोजा के बाद ईद का पर्व आयेगा. इस्लाही कमेटी के मौलाना मेराज आलम ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना शुरू होते ही रोजेदार भाई देर रात्रि सेहरी एवं शाम में इफ्तार की तैयारी शुरू कर दिये हैं. इस महीने की इबादत को अल्लाह पाक बहुत पसंद करते हैं. इबादत के लिए मसजिदों में विशेष व्यवस्था की गयी है. मसजिदों में तरावीह की नमाज हाफिज साहब द्वारा पढ़ाया जाता है. मौलाना मेराज आलम ने बताया कि रोजेदार इस महीने में जितनी इबादत करे, उतना ही शबाब मिलता है. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी रोजा रखने एवं इबादत करने के लिए उत्साहित रहते हैं. कुरान-ए-शरीफ की तीलावत ज्यादा से ज्यादा करने की बात कही. वहीं रोजा शुरू होते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. रोजेदार द्वारा इफ्तार की खरीदारी जोरों पर की जा रही है. शेहरी के लिए दूध, दही, ब्रेड की मांग बढ़ गयी है.