बीडी कॉलेज के टॉपरों को किया गया सम्मानित
फोटो नं. 34 कैप्सन – कॉलेज टॉपर को सम्मानित करते अतिथि एवं प्राचार्य-इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, बारसोईबीडीएसएसएस इंटर कॉलेज राधेश्याम नगर बारसोई के इंटर विज्ञान, कला एवं वाणिज्य में सबसे अधिक अंक लाने वाले टॉपरों को कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद सिंह एवं अध्यक्ष गोविंदों दत्ता ने पुरस्कार देकर […]
फोटो नं. 34 कैप्सन – कॉलेज टॉपर को सम्मानित करते अतिथि एवं प्राचार्य-इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर किया गया पुरस्कृतप्रतिनिधि, बारसोईबीडीएसएसएस इंटर कॉलेज राधेश्याम नगर बारसोई के इंटर विज्ञान, कला एवं वाणिज्य में सबसे अधिक अंक लाने वाले टॉपरों को कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद सिंह एवं अध्यक्ष गोविंदों दत्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अध्यक्ष श्री दत्ता ने कॉलेज के अच्छे परिणाम का श्रेय प्राचार्य एवं सारे सहयोगी कर्मी को देते हुए कहा कि इनलोगों की कड़ी मेहनत रंग लायी. वहीं छात्र एवं छात्राओं को आगे भी लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी. प्राचार्य प्रमोद सिंह ने बताया कि शिक्षक कर्मी एवं कॉलेज के सभी सदस्य इस अच्छे परिणाम के भागीदार हैं. क्योंकि विद्यार्थियों के पीछे इन्होंने कड़ी मेहनत की. वहीं उक्त पुरस्कार वितरण समारोह का उद्देश्य छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करना है. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि विज्ञान संकाय में जिन्नत परवीन 349 अंक लाकर 70 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई. कला संकाय में शमीम अख्तर ने 446 अंक लाकर 69 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई. वहीं वाणिज्य संकाय में शमीम अख्तर 323 अंक लाकर 65 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण हुई. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक अबुल कलाम, मुस्लिमुर रहमान, प्रो जुशिका घोष, रविंद्र दास, काबेरी भट्टाचार्य, आलेक नूर, कमरूल होदा, इसराईल, श्यामलाल दास, गोपी नाथ नोनिया, निशंत आनंद, सोनी कुमार, कादिर, काकूली पाल, मो आलम, अनिल दास, दीपांकर कुमार दास, मो कवाल, अजीजुर रहमान आदि लोग उपस्थित थे.