योग शिविर का हुआ आयोजन
मनसाही . आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस के मौके पर पूर्व तैयारियां की कड़ी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनसाही के प्रांगण एक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को योग शिक्षक ने इसकी व्यावहारिक जानकारी दी. योग प्रशिक्षक कौशल किशोर यादव ने बच्चों को अपने जीवन में योग […]
मनसाही . आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस के मौके पर पूर्व तैयारियां की कड़ी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनसाही के प्रांगण एक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को योग शिक्षक ने इसकी व्यावहारिक जानकारी दी. योग प्रशिक्षक कौशल किशोर यादव ने बच्चों को अपने जीवन में योग को अनिवार्य रूप से अपनाने की अपील की. नेहरू युवा केंद्र एवं आदर्श युवा क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में बुधवार प्रात: 10-7 बजे तक योगाभ्यास कराया गया. इस मौके पर पंचायत मुखिया रमेश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का आरंभ किया. इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक जगदीपन प्रसाद सिंह, एनवाइसी संजीव कुमार पासवान, शानू प्रिया, सुजीत कुमार साह, निशांत, विकास कुमार पासवान, हरेराम पासवान एवं दीपक पासवान समेत अन्य लोग मौजूद रहे.