प्रतिनिधि, कटिहार कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ रेलवे के अन्य जोन में सभी वास्तविक यात्रियों को परेशानी मुक्त और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए नियमित, गहन टिकट जांच अभियान चला रही है. इन अभियानों का उद्देश्य बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाना है, ताकि वास्तविक यात्रियों को असुविधा न हो.चालू वित्त वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक की अवधि के दौरान कटिहार सहित एनएफ रेलवे के अन्य रेल मंडल में बिना टिकट या अनियमित यात्रा के कुल 5,70,141 मामले दर्ज किये गये. इस प्रकार, ऐसे जांच एवं अभियान के परिणामस्वरूप किराया वसूली और अनधिकृत यात्रियों पर लगाए गए जुर्माने से लगभग 48.11 करोड़ रुपये की राजस्व आय हुई. अनाधिकृत यात्रियों की चेकिंग में 448 पर प्राथमिकी दर्ज ————————————————————– इसी अवधि में रेलवे मजिस्ट्रेट की सहायता से अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ आठ औचक टिकट जांच अभियान चलाया गया. परिणामस्वरूप, 448 व्यक्तियों पर मुकदमा चलाया गया, जिनमें से 380 को रेलवे अधिनियम के कानूनों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. तदनुसार, उनलोगों पर जुर्माना लगाया गया, जो इन अभियानों के दौरान एकत्रित की गई कुल राशि लगभग 2.13 लाख रुपये थी. जुर्माने में किराया, दंड शुल्क और सरकारी शुल्क शामिल थे. बिना उचित टिकट या अधिकृत दूरी से अधिक यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क और किराया देने का प्रावधान है. ऐसे मामले, जहां मांग पर यात्री भुगतान करने में विफल रहते हैं या मना करते हैं, उन्हें रेलवे अधिनियम, 1989 की प्रासंगिक धाराओं के तहत अभियोजन का सामना करना पड़ सकता है. कहते हैं अधिकारी ———————— रेलवे आम जनता से अपील करती है कि वे उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करें और असुविधा से बचने के लिए वैध पहचान पत्र साथ रखें. अब यात्री अपने स्मार्ट फोन पर अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं. यूटीएस एप्लीकेशन को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्मों से डाउनलोड किया जा सकता है. कपिंजल किशोर शर्मा, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है