ट्रक पलटा, कोई हताहत नहीं
आजमनगर . कटिहार-बारसोई मुख्य सड़क पर अवस्थित बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के उनासो पचगाछी के पास गुरुवार की देर रात्रि ट्रक नंबर बीआर-06/जीबी-4465 पलटने से गांव वाले सहम गये. आवाज बहुत तेज थी. हालांकि घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की […]
आजमनगर . कटिहार-बारसोई मुख्य सड़क पर अवस्थित बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के उनासो पचगाछी के पास गुरुवार की देर रात्रि ट्रक नंबर बीआर-06/जीबी-4465 पलटने से गांव वाले सहम गये. आवाज बहुत तेज थी. हालांकि घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.