कृषि सलाहकारों के हड़ताल से कृषि कार्य चरमराया

बरारी . प्रखंड कृषि सलाहकार के हड़ताल पर चले जाने से कृषि कार्य की व्यवस्था चरमरा गयी है. बाईस पंचायतों का प्रखंड बरारी एक पंचायत बकिया सुखाय गंगा पार दियारा क्षेत्रों में पड़ता है. जहां से पंचायत की जनता को आने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. फसल क्षति कार्य में तीन हजार किसानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 PM

बरारी . प्रखंड कृषि सलाहकार के हड़ताल पर चले जाने से कृषि कार्य की व्यवस्था चरमरा गयी है. बाईस पंचायतों का प्रखंड बरारी एक पंचायत बकिया सुखाय गंगा पार दियारा क्षेत्रों में पड़ता है. जहां से पंचायत की जनता को आने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. फसल क्षति कार्य में तीन हजार किसानों को मुआवजा देना है. जिसमें बकिया सुखाय के सात सौ किसानों को मुआवजा जांच पूरी कर ली गयी है. लेकिन मात्र डेढ़ सौ किसानों को ही बैंक द्वारा भुगतान की प्रक्रिया पूरी की गयी है. वहीं उपादान वितरण कार्य चार हजार किसानों के बीच करना है. जबकि सूत्रों के अनुसार अब तक लगभग डेढ़ सौ को वितरण किया गया है. ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. कृषि कार्यालय की अव्यवस्था से परेशान किसान शिकायत करते थक चुके हैं. अब किसी भाग दौड़ में नहीं पड़ना चाहते. किसान राकेश कुमार, दमन प्रसाद, धर्मेश यादव, अनिल पासवान, बबलू मंडल, दिनेश प्रसाद, उमाकांत महतो आदि ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रखंड कृषि विभाग की स्थित चरमरा गयी है. किसानों को सुधि लेने वाला कोई नहीं है.

Next Article

Exit mobile version