शराब दुकान का महिलाओं ने किया विरोध
-महिलाओं को उग्र देख शराब दुकानदार भागा-महिला सशक्तिकरण : विद्यालय के समीप चल रही थी शराब की दुकान-प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर शराब माफिया की मदद पहुंचाने का लगाया आरोपफोटो नं. 30 कैप्सन – शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन करती महिलाएंप्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल क्षेत्र में बढ़ रहे शराब की दुकान एवं उसके दुष्परिणाम से तंग […]
-महिलाओं को उग्र देख शराब दुकानदार भागा-महिला सशक्तिकरण : विद्यालय के समीप चल रही थी शराब की दुकान-प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर शराब माफिया की मदद पहुंचाने का लगाया आरोपफोटो नं. 30 कैप्सन – शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन करती महिलाएंप्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल क्षेत्र में बढ़ रहे शराब की दुकान एवं उसके दुष्परिणाम से तंग चौंदी पंचायत की जलकुमर गांव की महिलाओं ने शराब दुकानदार के घर के बाहर तथा विद्यालय परिसर में शनिवार को जम कर प्रदर्शन किया. महिलाएं इतनी उग्र थीं कि उन्हें देख शराब दुकानदार घर छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि बारसोई जैसे पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकान, चाय-पान की दुकान की तरह चौक-चौराहे तथा घरों में अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. इसमें पुलिस प्रशासन की भी भागीदारी है. मंदिर, मसजिद, स्कूल, मदरसा व आबादी वाले गांव का भी ख्याल नहीं रखा जाता है. इसके दुष्परिणाम यह हो रहें हैं कि पुरुष जो रुपया कमाता है, वह शराब पीकर उड़ा देते हैं. घर में पैसा मांगने पर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की जाती है. इसका बच्चों पर कुप्रभाव पड़ता है. ज्ञात हो कि मध्य विद्यालय जलकुमर के समीप कुछ घरों में शराब की दुकान चला रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बीइओ राधिका रमन शर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश रंजन विद्यालय पहुंचे तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत करवाया. प्रदर्शन करने वालों में दिपाली देवी, सुनो देवी, रिंकू देवी, बिजली, उषा, लता, रचना, लाली आदि उपस्थित थे.