सड़क शीघ्र पुरा कराने की मांग
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बन रहे मुख्यमंत्री सड़क एवं प्रधानमंत्री सड़क शीघ्र पूर्ण करने की मांग ग्रामीणों ने की है. प्रखंड क्षेत्र के सहजा पंचायत के सहजा, सिकटिया एवं झौआ, मजगामा, बरझल्ला पंचायत के सिंघिया गोपालपुर, बस्तौल पंचायत के बस्तौल गांव एवं पथवार पंचायत के मनसोखा गांव, केवाला पंचायत के खुशहालपुर गांव में बन रहे […]
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र में बन रहे मुख्यमंत्री सड़क एवं प्रधानमंत्री सड़क शीघ्र पूर्ण करने की मांग ग्रामीणों ने की है. प्रखंड क्षेत्र के सहजा पंचायत के सहजा, सिकटिया एवं झौआ, मजगामा, बरझल्ला पंचायत के सिंघिया गोपालपुर, बस्तौल पंचायत के बस्तौल गांव एवं पथवार पंचायत के मनसोखा गांव, केवाला पंचायत के खुशहालपुर गांव में बन रहे प्रधानमंत्री सड़क एवं मुख्यमंत्री सड़क शीघ्र पूर्ण कराने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम आ गया है. पूर्ण नहीं होने पर आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने जांच कर शीघ्र पूर्ण करने की मांग जिला प्रशासन से की है.