रेलवे अस्पताल में पेयजल की सुविधा नदारत

फोटो नं. 8 कैप्सन- रेलवे अस्पताल में खराब पड़े नल प्रतिनिधि, कटिहारहजारों रेल कर्मी एवं उनके परिजनों के लिए कटिहार रेल मंडलीय अस्पताल में मरीजों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इस भीषण गरमी में पेयजल की व्यवस्था रेलवे अस्पताल में नहीं होने की वजह से मरीजों को घोर परेशानियों का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 8 कैप्सन- रेलवे अस्पताल में खराब पड़े नल प्रतिनिधि, कटिहारहजारों रेल कर्मी एवं उनके परिजनों के लिए कटिहार रेल मंडलीय अस्पताल में मरीजों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. इस भीषण गरमी में पेयजल की व्यवस्था रेलवे अस्पताल में नहीं होने की वजह से मरीजों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस अस्पताल में ओपीडी सेवा से लेकर भरती मरीजों का भी इलाज किया जाता है. आज की तिथि में विभिन्न वार्डों में भरती मरीज एवं उनके परिजनों के लिए अस्पताल में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. शोभा की वस्तु बने दो फ्रिज पीने के पानी के लिए व्यवस्था तो है लेकिन उसमें पानी नदारद पाया गया. यदि किसी को पानी की जरूरत होती है तो फ्रिज को देर तक झुकाये रखने से आधा बोतल पानी प्राप्त किया जाता है. वैसी स्थिति में मरीज व उनके परिजन अपने घर से पानी लेकर आते हैं या फिर बाजार से बोतल बंद पानी खरीद कर पीते हैं. अस्पताल परिसर में एक चापाकल भी था. इसे उखाड़ लिया गया है. इस ओर न तो अस्पताल प्रशासन का ध्यान है और न ही रेल प्रशासन ही कुछ सोच पाती है. -कहते हैं सीएमएसपीने के पानी की व्यवस्था के मामले में सीएमएस डॉ अभय सिंह ने बताया कि इसकी जांच करवा कर पानी की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि वैसे तो रेलवे द्वारा सप्लाइ वाटर की व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version