पीपीएचसी में सुविधाओं का अभाव

बरारी. प्रखंड के सूजापुर पंचायत में जिला परिषद की जमीन पर पीएचसी एवं जिला परिषद स्वास्थ्य केंद्र का संचालन एक साथ किया जा रहा है. दोनों सेंटर के डॉक्टर यहां बैठते हैं. जिला परिषद की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है. जबकि बिहार के सभी जिला परिषद के स्वास्थ्य सेंटर को 1980 में बिहार सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 9:05 PM

बरारी. प्रखंड के सूजापुर पंचायत में जिला परिषद की जमीन पर पीएचसी एवं जिला परिषद स्वास्थ्य केंद्र का संचालन एक साथ किया जा रहा है. दोनों सेंटर के डॉक्टर यहां बैठते हैं. जिला परिषद की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है. जबकि बिहार के सभी जिला परिषद के स्वास्थ्य सेंटर को 1980 में बिहार सरकार द्वारा ले लिया गया, लेकिन सूजापुर का एकमात्र जिला परिषद स्वास्थ्य केंद्र रह गया. जिला परिषद स्वास्थ्य केंद्र सूजापुर के डॉ ओपी प्रसाद ने बताया कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है. दवाई उपलब्ध नहीं है. यहां एपीएससी सेंटर भी संचालित है. बापू सामाजिक विकास संस्था परिवार ने जिला पदाधिकारी कटिहार से अपील किया है कि सूजापुर में संचालित जिला परिषद स्वास्थ्य केंद्र को एपीएससी में मर्ज कराने की प्रक्रिया किया जाय ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके. सूजापुर के सरपंच सत्येंद्र पंडित, उपसरपंच शिव कुमार यादव, पूर्णिया प्रमंडल कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष अरविंद सिंह बंटी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तौकीर आलम, भाजपा युवा नेता महेश चौधरी, समाजसेवी मंटू यादव, उपमुखिया धनजीत यादव आदि ने कहा कि जिला परिषद स्वास्थ्य केंद्र सूजापुर में सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं है. यदि इस स्वास्थ्य केंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूजापुर में मर्ज करा दिया जाय तो इस क्षेत्र की तीस हजार से ज्यादा आबादी को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही दोनों केंद्रों के डॉक्टर एक साथ कार्य करेंगे तो मरीजों को सुविधाएं मिल सकेगी.

Next Article

Exit mobile version