रोजेदारों को गरमी में हो रही है परेशानी
कटिहार. चिलचलाती धूप व भीषण गरमी में रोजेदारों को भी काफी परेशानी हो रही है. मुसलिम धर्मावलंबियों का पाक महीना रमजान आरंभ हो गया है. शुक्र वार को पहला रोजा व शनिवार को दूसरे दिन लोगों में महिला पुरूष व बच्चें ने भी रोजा रखा. लेकिन उमस भरी गरमी के कारण रोजेदार महिलाओं व बच्चों […]
कटिहार. चिलचलाती धूप व भीषण गरमी में रोजेदारों को भी काफी परेशानी हो रही है. मुसलिम धर्मावलंबियों का पाक महीना रमजान आरंभ हो गया है. शुक्र वार को पहला रोजा व शनिवार को दूसरे दिन लोगों में महिला पुरूष व बच्चें ने भी रोजा रखा. लेकिन उमस भरी गरमी के कारण रोजेदार महिलाओं व बच्चों की स्थिति खराब हो रही है यहां तक कि पुरुष वर्ग को भी काफी कठिनाई हो रही है. रोजेदार ऊपर वाले से दुआ कर रहे कि मौसम में जल्द सुधार हो ताकि रमजान के महीना में पुरा माह रोजा रख सके.