बाइक चालक से लिया जुर्माना
कटिहार. डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर डीटीओ मुर्शीद आलम व एमवीआइ के के त्रिपाठी के द्वारा अवैध पार्किंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को इस अभियान के तहत शहर के न्यू मार्केट से एक बाइक को अवैध रूप से सड़क अतिक्र मण कर लगाये जाने को लेकर पकड़ कर थाने […]
कटिहार. डीएम प्रकाश कुमार के निर्देश पर डीटीओ मुर्शीद आलम व एमवीआइ के के त्रिपाठी के द्वारा अवैध पार्किंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को इस अभियान के तहत शहर के न्यू मार्केट से एक बाइक को अवैध रूप से सड़क अतिक्र मण कर लगाये जाने को लेकर पकड़ कर थाने लाया गया, जिससे जुर्माना वसूल कर उक्त बाइक को छोड़ दिया गया. सनद हो कि कटिहार के शहरी क्षेत्रों में इन दिनों जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. परिवहन विभग, नगर थाना पुलिस व निगम पदाधिकारी व कर्मी के द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया जा रहा है. ताकि शहर जाम मुक्त हो पाये.