तीन किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

फोटो नं. 12 गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर. प्रतिनिधि, कुरसेलातस्करी के तीन किलो गांजा के साथ एक तस्कर को शनिवार को कुरसेला थाना पुलिस ने बस पड़ाव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर फुलेश्वर सिंह (40) खगडि़या जिला के पसरहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव का रहने वाला बताया गया है. पुलिस ने गुप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 12 गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर. प्रतिनिधि, कुरसेलातस्करी के तीन किलो गांजा के साथ एक तस्कर को शनिवार को कुरसेला थाना पुलिस ने बस पड़ाव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर फुलेश्वर सिंह (40) खगडि़या जिला के पसरहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव का रहने वाला बताया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरसेला बस पड़ाव के समीप से गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. गांजा प्लास्टिक के झोले में पॉलीथिन में था. थानाध्यक्ष अनोज कुमार, सअनि ललन मांझी व शस्त्र बलों के द्वारा औचक घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार तस्कर गांजा लेकर पूर्णिया से मीरगंज के रास्ते कुरसेला से पसराहा जाने के लिए बस पड़ाव पहुंचा था. सूत्रों का कहना है कि गांजा तस्करी का कारोबार नेपाल से प्रदेश के कई जिलों तक की जाती है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये तस्कर के अंतरजिला स्तर से गांजा तस्कर गिरोह से संबंध होने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version