फोटो नं. 33 कैप्सन-सालमारी रेलवे स्टेशन पर खराब पड़ा चापाकल प्रतिनिधि, आजमनगरपूसी रेलवे के सालमारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. हाल यह है कि यहां भीषण गरमी में यात्रियों को पीने के पानी तक भी व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण यात्री पानी के लिए दर-दर भटकते देखे जा सकते हैं. प्रभात खबर ने रविवार को रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. जहां यात्री सुविधाओं को घोर अभाव सामने आया है. इस उमस भरी गर्मी से स्टेशन पर जो चापाकल है. दोनों लौह युक्त है. एक से पानी तो निकलता है लेकिन दूसरा चापाकल महीनों से मृत प्राय है. ऐसे में यात्रियों के हलक कितने तर हो रहे होंगे का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्री तो बैठे हैं परंतु एक भी पंखा नहीं चल रहा था. लोग गरमी से परेशान हो रहे थे. दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्री शेड, चापाकल व बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. स्टेशन के मुख्य द्वार पर टैंपो लगा कर रखे जाने से अवाम को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मालूम है कि स्टेशन से 6 जोड़ी सवारी गाड़ी व एक सीमांचल एक्सप्रेस यहां से ठहराव संग गुजरती है. हजारों यात्रियों का रोजाना आना जाना होता है. बावजूद यात्री सुविधा नदारत है. स्थानीय सुनील कुमार, विष्णु सूत्रधर, सुशील केजरीवाल, राहुल कुमार, नूमान, सोनू, विकास सरावगी आलोक, श्याम झा आदि लोगों ने रेल प्रशासन से यात्री सुविधा में सुधार करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
सालमारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव
फोटो नं. 33 कैप्सन-सालमारी रेलवे स्टेशन पर खराब पड़ा चापाकल प्रतिनिधि, आजमनगरपूसी रेलवे के सालमारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. हाल यह है कि यहां भीषण गरमी में यात्रियों को पीने के पानी तक भी व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण यात्री पानी के लिए दर-दर भटकते देखे जा सकते हैं. प्रभात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement