पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
बलिया बेलौन . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके ठाकुर द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पीला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर स्वस्थ प्रबंधक अनवार आलम ने पोलियो कर्मियों से कहा कि पोलियो चक्र में एक भी बच्चे ड्राप पीने से वंचित ना रहे. इसके लिए […]
बलिया बेलौन . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके ठाकुर द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पीला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर स्वस्थ प्रबंधक अनवार आलम ने पोलियो कर्मियों से कहा कि पोलियो चक्र में एक भी बच्चे ड्राप पीने से वंचित ना रहे. इसके लिए घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाना है. साथ ही कहा कि पिछले कई वर्षों से पोलियो ग्रस्त होने की एक भी शिकायत नहीं आयी है. यह पोलियो कर्मियों के लगातार मेहनत का परिणाम है. वहीं यूनिसेफ के अजय केशरी, डब्ल्यूएचओ के संजय कुमार, शंकर दास, धर्मचंद्र राय, नकूल राय आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि पोलियो अभियान के तहत टास्क फोर्स, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं से सहयोग लिया जाता है. शून्य से पांच वर्ष तक के एक भी बच्चा छूटे नहीं. इसके लिए घर-घर जाकर ड्राप पिलाने के साथ-साथ चौक-चौराहे, स्टेशन, बस स्टैंड में भी कैंप लगाया जाता है.