नाला साफ कर सड़क पर छोड़ दिया कचरा
कटिहार . निगम कर्मी का नाला साफ करने का तरीका भिन्न है. जिस रास्ते में नाला सफाई होता है. उस मार्ग से लोगों का आवागमन तक ठप हो जाता है. एक सूत्री कार्यक्रम के तहत महीने दो महीने में क्षेत्र अनुसार निगम कर्मी नाला सफाई करने जुटते हंै और मुख्य मार्ग पर कचरा निकाल कर […]
कटिहार . निगम कर्मी का नाला साफ करने का तरीका भिन्न है. जिस रास्ते में नाला सफाई होता है. उस मार्ग से लोगों का आवागमन तक ठप हो जाता है. एक सूत्री कार्यक्रम के तहत महीने दो महीने में क्षेत्र अनुसार निगम कर्मी नाला सफाई करने जुटते हंै और मुख्य मार्ग पर कचरा निकाल कर यूं ही सड़क पर छोड़ दिया जाता है. कभी कभी यह कचरा सप्ताह भर तक उस जगह पर ही रह जाता है अगर बारिश हो गयी तो पुन: यह कचरा नाले में चला जाता है. आखिर निगम कर्मी प्रतिदिन नाला सफाई कार्य क्यों नहीं करते. जिससे कचरा भी कम निकलेगा और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी.