नीतीश कुमार को हर मोरचे पर फेल करूंगा : पप्पू
फोटो नं. 14 कैप्सन प्रेस को संबोधित करते हुए पप्पू यादव प्रतिनिधि, कटिहारनीतीश कुमार बिहार में जहां से भी एमएलसी व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी व खुद प्रत्याशी बनेंगे, उन्हें हर मोरचे पर मैं फेल करूंगा. ये बातें मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी से […]
फोटो नं. 14 कैप्सन प्रेस को संबोधित करते हुए पप्पू यादव प्रतिनिधि, कटिहारनीतीश कुमार बिहार में जहां से भी एमएलसी व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी व खुद प्रत्याशी बनेंगे, उन्हें हर मोरचे पर मैं फेल करूंगा. ये बातें मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी से शिकस्त खाने के बाद उन्होंने दलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बनाया, लेकिन जैसे ही सत्ता का सुख उन्हें समझ में आया, साम-दाम-दंड-भेद अपना कर उन्हें सत्ता से विमुख कर दिया. आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राजधानी के बाढ़ से प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन करूंगा, जो लोग जातिगत राजनीतिक करते हैं, उन्हें इस विधानसभा चुनाव में करारी हार होगी. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में गांजा, शराब माफिया को टिकट करोड़ों रुपये लेकर दिया गया है. ऐसे लोग जनहित की बात करते हैं. श्री यादव ने कहा कि मो कलाम को एमएलसी चुनाव में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायकों को तनख्वाह देने के बाद नौकरी पर लें. इस मौके पर नैयर खान, मो कलाम, जन अधिकार पार्टी के भाई समसुद्दीन, प्रो सुनील भारती, प्रमुख अमित भारती उर्फ बड्डू यादव, निगम पार्षद अरुण यादव, टिंकू हसन खान, अरमान मंजर राणा, फैजान मंजर राणा, विभूति सिंह आदि मौजूद थे.