बारसोई में जदयू का धरना
फोटो नं. 26 कैप्सन – धरना पर बैठे जदयू कार्यकर्ताबारसोई . केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल को जबरन पारित करने के विरोध में जनता दल यू बारसोई के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना सोमवार को दिया तथा भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध किया. धरना पर बैठे जदयू नेता ख्वाजा शाहिद ने […]
फोटो नं. 26 कैप्सन – धरना पर बैठे जदयू कार्यकर्ताबारसोई . केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल को जबरन पारित करने के विरोध में जनता दल यू बारसोई के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना सोमवार को दिया तथा भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध किया. धरना पर बैठे जदयू नेता ख्वाजा शाहिद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त बिल को पास कर किसान के विरोध में काय कर रही है. जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उक्त बिल को वापस लेना होगा. धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मामुन रसीद कर रहे थे. धरना के उपरांत मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. मुख्य मांगों में केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण बिल जो काला कानून है उसे अविलंब वापस लिया जाय. मौके पर मामुन रसीद, सुनील कुमार, धर्मेंद्र सिंह, ख्वाजा शाहिद, सिद्धीक, तपन पाल, मुश्ताक, अनिल सहनी, पिंकी देवी, शंकर राय आदि ने संबोधित किया.