सांढ़ ने पटक-पटक कर किया घायल

फोटो नं. 30 कैप्सन-घायल व्यक्ति फलका . सोमवार की देर शाम 7 बजे फलका प्राथमिक स्वास्थ्य के कर्मी अमरेंद्र झा उम्र 50 वर्ष को एक लावारिस सांढ़ ने मुख्यालय के समीप नहर पर पटक-पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया. सांढ़ के इस करतूत से फलका बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:05 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-घायल व्यक्ति फलका . सोमवार की देर शाम 7 बजे फलका प्राथमिक स्वास्थ्य के कर्मी अमरेंद्र झा उम्र 50 वर्ष को एक लावारिस सांढ़ ने मुख्यालय के समीप नहर पर पटक-पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया. सांढ़ के इस करतूत से फलका बाजार सहित आस-पास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गयी. शोर-शराबा सुन लोगों ने घायल कर्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. मालूम हो कि घायल अमरेंद्र झा फलका स्वास्थ्य केंद्र के पुरुष वार्ड सेवक पद पर कार्यरत हैं. वह सब्जी लेकर फलका हाट से अपने डेरा पर आ रहे थे और यह घटना घट गयी. प्रियजनों के मुताबिक उनकी हालत काफी गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version