हाट में जलजमाव से परेशानी
बारसोई . बारसोई बाजार बुद्धिगंज हाट में जल-जमाव एवं गंदगी से हैजा फैल सकती है, लेकिन इसको लेकर हाट मालिक एवं प्रशासन उदासीन हैं. उक्त बातें जदयू कार्यकर्ता सुरेश चौधरी ने आक्रोश प्रकट करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उक्त हाट से काफी अधिक राजस्व की आमदनी होती है. लेकिन साफ-सफाई के नाम पर सभी […]
बारसोई . बारसोई बाजार बुद्धिगंज हाट में जल-जमाव एवं गंदगी से हैजा फैल सकती है, लेकिन इसको लेकर हाट मालिक एवं प्रशासन उदासीन हैं. उक्त बातें जदयू कार्यकर्ता सुरेश चौधरी ने आक्रोश प्रकट करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उक्त हाट से काफी अधिक राजस्व की आमदनी होती है. लेकिन साफ-सफाई के नाम पर सभी जिम्मेदार पल्ला झाड़ लेते हैं. जिससे गंदगी का अंबार लग गया है. नाले की भी सफाई नहीं होती है और वर्तमान में बरसात के कारण जल-जमाव तथा कीचड़ भी हो गया है. जिससे हाट में आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा हैजा फैलने की संभावना है. जदयू कार्यकर्ता श्री चौधरी ने हाट मालिक एवं प्रशासन को अगाह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हाट के नाले की सफाई तथा गंदगी की सफाई नहीं की गयी तो हाट मालिक एवं प्रशासन के विरोध में जन आंदोलन किया जायेगा.