छात्रों की समस्या को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे : गौरव
कटिहार . बिहार में टीईटी, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को अब भी पूर्णरूपेण नियोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं जिले में छात्रों को महाविद्यालय में पढ़ने के लिए भौतिक सुविधा उपलब्ध नहीं है. इन सारी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मॉनसून सत्र में एनएसयूआइ बिहार विधानसभा का घेराव करेगी. उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति […]
कटिहार . बिहार में टीईटी, एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को अब भी पूर्णरूपेण नियोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं जिले में छात्रों को महाविद्यालय में पढ़ने के लिए भौतिक सुविधा उपलब्ध नहीं है. इन सारी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मॉनसून सत्र में एनएसयूआइ बिहार विधानसभा का घेराव करेगी. उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कही. उन्होंने सबसे बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि एमजेएम महिला कॉलेज में स्नातक तक की पढ़ाई होती है. लेकिन महिलाओं को स्नातक से उपर के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि जिले के सभी महाविद्यालयों में विषय वार सीटों की संख्या, पाठ्यक्रम की व्यवस्था इत्यादि की सुविधा प्रदान नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन होगा.