क्या नया टोला में हजम होता रहेगा गरीबों का अनाज
कटिहार, शहर के वार्ड नंबर 35 यानी नया टोला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. सोमवार को यहां अवैध रूप से रखे गये 1200 बोरा सरकारी अनाज को प्रशासन ने जब्त किया है. नया टोला अवैध अनाज कारोबारियों का अड्डा पूर्व से ही बना हुआ है. इस धंधे में लिप्त लोग खाख पति […]
कटिहार, शहर के वार्ड नंबर 35 यानी नया टोला एक बार फिर चर्चा में आ गया है. सोमवार को यहां अवैध रूप से रखे गये 1200 बोरा सरकारी अनाज को प्रशासन ने जब्त किया है. नया टोला अवैध अनाज कारोबारियों का अड्डा पूर्व से ही बना हुआ है. इस धंधे में लिप्त लोग खाख पति से करोड़ पति बन बैठे हैं. प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद यहां अवैध कारोबार का सिलसिला नहीं रुक रहा है. यही कारण है कि आये दिन इस टोला में अब भी छापेमारी की जाती है. खाद्यान्नों का जखीरा बरामद होता है. करीब तीन माह पूर्व इस मुहल्ले में छापेमारी एसडीओ डॉ बिनोद कुमार के नेतृत्व में की गयी थी.