आबादपुर पशु अस्पताल रहता है आबाद, परेशानी
आबादपुर . बारसोई प्रखंड के आबादपुर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का ताला लंबे समय से नहीं खुलने के कारण उक्त भवन अब इलाके के भूत बंगला के नाम से प्रसिद्ध होने लगा है. बच्चे शाम के बाद इस ओर जाने से कतराते हैं. ग्रामीणों व स्थानीय समाजसेवियों तापस कुमार सिन्हा, सपन कुमार साह, नारायण […]
आबादपुर . बारसोई प्रखंड के आबादपुर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का ताला लंबे समय से नहीं खुलने के कारण उक्त भवन अब इलाके के भूत बंगला के नाम से प्रसिद्ध होने लगा है. बच्चे शाम के बाद इस ओर जाने से कतराते हैं.
ग्रामीणों व स्थानीय समाजसेवियों तापस कुमार सिन्हा, सपन कुमार साह, नारायण पांडेय, मिहिर मुखर्जी, मुकेश ठाकुर, अफरोज चौधरी तथा जीप सदस्या सलीमा खातून के अनुसार उक्त पशु चिकित्सालय में महीनों से किसी पशु चिकित्सक के न आने व ताला न खुलने से यहां स्वास्थ्य व्यवस्था लंबे समय से ठप है.
ज्ञात हो कि उक्त इलाका ग्रामीण इलाका होने के कारण यहां के लोग पशुपालन में खासी रुचि लेते हैं. जिसमें यहां पशुओं की तादाद भी अच्छी-खासी है और इसलिए यहां पशु चिकित्सालय की व्यवस्था भी की गयी थी. परंतु लंबे समय बंद रहने के कारण तथा पशुओं के इलाज की समुचित व्यवस्था न होने से यहां पशुपालन में अब खासी दिक्कतें आ रही है. बंद रहने के कारण उक्त सुविधा तो अब सफेद हाथी है ही, साथ ही साथ ग्रामीणों का निजी पशु चिकित्सकों द्वारा जबरदस्त दोहन किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में इसे लेकर बेहद आक्रोश है. जनहित में ग्रामीणों तथा उक्त समाजसेवियों एवं भाजपा नेता मो मुजा व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो मामुन रशीद के द्वारा अविलंब उक्त व्यवस्था को पुन: चालू करने की मांग की गयी है.