विशाल ने आइआइटी में परचम लहराया

फोटो नं. 34 कैप्सन – अपनी माता के साथ विशाल मनिहारी . मनिहारी नगर के विशाल सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने आइआइटी एडवांस परीक्षा में 1613 रैंक हासिल कर परचम लहराया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आइआइटी की परीक्षा में विशाल ने मनिहारी सहित कटिहार जिला का नाम पूरे भारत में रौशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:05 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन – अपनी माता के साथ विशाल मनिहारी . मनिहारी नगर के विशाल सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने आइआइटी एडवांस परीक्षा में 1613 रैंक हासिल कर परचम लहराया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आइआइटी की परीक्षा में विशाल ने मनिहारी सहित कटिहार जिला का नाम पूरे भारत में रौशन किया. विशाल बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था. विशाल के पिता का निधन वर्ष 2010 में हो गया था. विशाल की माता सुनीता देवी ने हार नहीं मानी. उन्होंने विशाल सहित तीनों पुत्रों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. विशाल ने प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर विद्यालय से की. वहां से उसका चयन नवोदय विद्यालय कोलासी में हो गया. नवोदय विद्यालय में दसवीं की परीक्षा में 10-सीजीपीए अंक प्राप्त किया. नवोदय विद्यालय बंगलौर से बारहवीं में गणित विषय से 90 प्रतिशत अंक हासिल किया. विशाल का इसी वर्ष चित्तौर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में भी चयन हुआ था. इसके पूर्व 2013 में प्रभात खबर व गोल इंस्टीच्यूट की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में पूरे बिहार में चौथा रैंक हासिल किया था. प्रभात खबर व गोल इंस्टीच्यूटी की ओर से लैपटॉप व मेडल देकर सम्मानित किया गया था. विशाल ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता सुनीता देवी को दिया है. विशाल के दोनों बड़े भाई राणा प्रताप सिंह व निर्भय सिंह दिल्ली व पटना में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, जिला बीस सूत्री सदस्य प्रमोद झा, सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर के विद्यालय प्राचार्य सुशील यादव, अजय मंडल, मदन सिंह, पार्षद राजीव पासवान, पंकज अग्रवाल आदि ने विशाल को मनिहारी का नाम रौशन करने पर बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version