मनिहारी विधायक ने नगरवासियों के साथ की बैठक

फोटो नं. 35 कैप्सन – बैठक में उपस्थित विधायक व अन्यमनिहारी . मनिहारी की जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नगरवासियों के साथ अग्रसेन भवन में एक बैठक बुधवार को की. बैठक में नगरवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. नगरवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की पदस्थापना कराने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:05 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन – बैठक में उपस्थित विधायक व अन्यमनिहारी . मनिहारी की जदयू विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नगरवासियों के साथ अग्रसेन भवन में एक बैठक बुधवार को की. बैठक में नगरवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. नगरवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक की पदस्थापना कराने की मांग की. नगर में जलापूर्ति सेवा चालू कराने की मांग की है. इसके अलावे मनिहारी हाट को पुन: चालू कराने की मांग की है. बैठक में इसके अलावे लोगों ने सड़क, नाला निर्माण कराने की मांग विभिन्न वार्डों में की है. विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि जल्द सभी समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति सेवा नगर में चालू कराने के लिए कई बार विधानसभा में आवाज उठायी गयी है. जल्द चालू होगी. मनिहारी के लिए अलग विद्युत फीडर की व्यवस्था की गयी है. जिससे वोल्टेज में सुधार आया है. विधायक ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक माह बुद्धिजीवियों की एक बैठक हो. इसमें नगरवासी अपनी-अपनी समस्या को रखेंगे. उन समस्याओं का त्वरित निदान होगा. मौके पर जदयू नेता उदित नारायण ओझा, प्रमोद झा, गोपाल कृष्ण यादव, प्रखंड महिला जदयू अध्यक्ष सह पार्षद लक्खी देवी, अधिवक्ता प्रदूमन ओझा, अनिल सिंह, हृदयरंजन चौधरी, रमेश मिश्रा, मंसूर आलम, हमीदा, प्रियरंजन चौधरी, सुरेश साह, संजय चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुनील चौधरी, सुशील यादव, विनोद गुप्ता, राकेश ओझा, पंकज यादव, बुद्धदेव पासवान, आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनू, गौतम मिश्रा, रतन ओझा, वाहिद अली, विकास यादव, जयलाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version