मुन्नाभाई को कटिहार पुलिस ने दबोेचा
कटिहार . बीते दिन पूर्व पटना में आयोजित सिपाही भरती परीक्षा में पत्राचार व कदाचार करने के आरोप में बुधवार को कटिहार पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी नीतीश कुमार सिंह पिता कुं दन सिंह कोहवारा गांव थाना फलका को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड […]
कटिहार . बीते दिन पूर्व पटना में आयोजित सिपाही भरती परीक्षा में पत्राचार व कदाचार करने के आरोप में बुधवार को कटिहार पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी नीतीश कुमार सिंह पिता कुं दन सिंह कोहवारा गांव थाना फलका को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड पटना की ओर से नगर थाना में आवेदन देकर नीतीश के विरुद्ध थाना कांड संख्या 131/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. उक्त मामले को लेकर कटिहार नगर थाना पुलिस ने नीतीश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश ऐसे दर्जनों परीक्षा में दूसरे के स्थान पर वह परीक्षा दे चुका है साथ ही कई परीक्षाओं में कदाचार व पत्राचार भी कर चुका है. पटना में आयोजित सिपाही भरती परीक्षा में भी वह पत्राचार व कदाचार कर रहा था जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए केंद्रीय टीम ने सबूत इकठ्ठा कर उसके बारे में जानकारी हासिल करते हुए कटिहार में नीतीश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था.