बिजली के लिए गुस्सा फूटा, मुख्य मार्ग जाम
कटिहार: शहर के डीएस कॉलेज नहर के निकट बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. जाम की सूचना मिलने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके कारण दोनों ओर घंटों वाहन फंसे रहे. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 45 इस्लामपुर,भठठा […]
कटिहार: शहर के डीएस कॉलेज नहर के निकट बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. जाम की सूचना मिलने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके कारण दोनों ओर घंटों वाहन फंसे रहे. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 45 इस्लामपुर,भठठा टोला डहेरिया, वर्मा नगर के लोगों ने गुरुवार को कटिहार-प्राणपुर मुख्य मार्ग घंटों बाधित कर दिया और विद्युत विभाग सहित नगर निगम के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति महज कुछ ही घंटे रहती है.
इस संदर्भ में कई बार विभाग को मौखिक व लिखित रूप से सूचित किया गया है. लेकिन विभाग मामले में उदासीन रवैया अपनाये है. जिस कारण 24 घंटो में महज 5 से 6 घंटा ही विद्युत आपूर्ति होती है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्युत सप्लाई मनिहारी फीडर से की जाती है जिससे भोल्टेज की भी समस्या बनी रहती है.
इस बात से आक्रोशित होकर लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर घंटों सड़क मार्ग बाधित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. इधर मुख्य सड़क अवरुद्ध रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. तकरीबन 3 से 4 घंटे तक जाम लगने की बात भी पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी नहीं हो पायी थी.