एमएलसी चुनाव को लेकर दौरा तेज
कटिहार . निवर्तमान विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल चुनावी दौरे को तेज कर दिया है. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. अब्दुल रज्जाक पूर्व प्रमुख मनसाही, अक्षय कुमार सिंह, मुखिया महेशपुर प्रखंड आजमनगर, राज कुमार राय मुखिया संघ अध्यक्ष, अंजार आलम मुखिया निस्ता, महमूद आलम मुखिया चंदहर कदवा […]
कटिहार . निवर्तमान विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल चुनावी दौरे को तेज कर दिया है. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. अब्दुल रज्जाक पूर्व प्रमुख मनसाही, अक्षय कुमार सिंह, मुखिया महेशपुर प्रखंड आजमनगर, राज कुमार राय मुखिया संघ अध्यक्ष, अंजार आलम मुखिया निस्ता, महमूद आलम मुखिया चंदहर कदवा प्रखंड, मोती तांता मुखिया प्रतिनिधि तेघरा, रामचंद्र सिंह, विष्णु अग्रवाल, पुरुषोत्तम शर्मा एवं अन्य समर्थकों के साथ कदवा प्रखंड के उनासो पचगाछी, रिजवानपुर, तैयबपुर, मधाईपुर, शिकारपुर, बिझाड़ा, शेखपुरा, चंदहर, निस्ता, बेलौन, बेनीजलालपुर आदि पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अपने छह वर्षों के किये गये कार्यों एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक के लिए किये गये संघर्षों का विवरण प्रतिनिधियों के समक्ष रखा. श्री अग्रवाल ने पंचायत प्रतिनिधियों को उनके भत्ता के स्थान पर सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का आश्वासन सभी पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. उन्होंने आह्वान किया कि आगामी विधान परिषद के चुनाव में अपना बहुमूल्य मत दें ताकि मैं आप लोगों के हक की लड़ाई जारी रख सकूं. उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने एक स्वर से श्री अग्रवाल को बहुमूल्य मत देने का आश्वासन दिया.