ट्रक धंसने से जाम, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
फोटो नं. 34 कैप्सन-सड़क पर प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलिया बेलौन,बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के उनासो पचगाछी में ट्रक का चक्का कीचड़ में फंस जाने से यातायात 15 घंटा बाधित रहा. दोनों ओर सैकड़ों ट्रक का जाम लग जाने से लोगों को घोर परेशानी हुई. इस रास्ते रोजाना सैकड़ों की संख्या में ओवर लोडेड गिट्टी, […]
फोटो नं. 34 कैप्सन-सड़क पर प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, बलिया बेलौन,बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के उनासो पचगाछी में ट्रक का चक्का कीचड़ में फंस जाने से यातायात 15 घंटा बाधित रहा. दोनों ओर सैकड़ों ट्रक का जाम लग जाने से लोगों को घोर परेशानी हुई. इस रास्ते रोजाना सैकड़ों की संख्या में ओवर लोडेड गिट्टी, बालू लदा ट्रक चलने से ग्रामीणों ने जम कर प्रदर्शन करते हुए ट्रक संचालकों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर घंटों प्रदर्शन किये. ट्रक ड्राइवर, खलासी लोगों के आक्रोश को देख कर ट्रक छोड़ कर फरार होने का समाचार है. जाम लगने, लोगों का आक्रोश-प्रदर्शन का खबर पाते ही कदवा बीडीओ कुमार सौरभ, बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार दलबल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से जाम हटाने का प्रयास किया. सड़क में धंसे ट्रक के गिट्टी को खाली करने के बाद ट्रक को हटाये जाने से धीरे-धीरे सैकड़ों वाहनों को गुजारने में घंटों समय लगा. ग्रामीणों ने बीडीओ से मांग किया कि यह ग्रामीण सड़क है. इस रास्ते गिट्टी, बालू भरा भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, ओवर लोडेड वाहन पर जुर्माना लगाने, बीना कागजात के वाहनों की जांच की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते चोरी छिपे ट्रकों को ले जाया जा रहा है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर के निर्देश पर बीडीओ कुमार सौरभ ने ओवर लोडेड ट्रक एवं कागजों की जांच में 15 वाहन चालकों को जुर्माना भरने के लिए चलान काटा गया. साथ ही कहा कि गलत तरीके से चलने वाले वाहनों को बख्शा नहीं जायेगा.