चौपाल में लोगों ने राज्य सरकार के कार्य को सराहा

फोटो नं. 30 कैप्सन – चौपाल में उपस्थित जदयू नेता ख्वाजा शाहीद एवं अन्यबारसोई . बिहार प्रदेश जनता दल (यू) द्वारा आहूत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर एवं कदवा के गांवों में घुम-घुम कर जदयू नेता ख्वाजा शाहीद की अगुवाई में चलाया जा रहा है. जदयू नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:06 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन – चौपाल में उपस्थित जदयू नेता ख्वाजा शाहीद एवं अन्यबारसोई . बिहार प्रदेश जनता दल (यू) द्वारा आहूत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर एवं कदवा के गांवों में घुम-घुम कर जदयू नेता ख्वाजा शाहीद की अगुवाई में चलाया जा रहा है. जदयू नेता श्री शाहीद ने बताया कि बारसोई के कदमगाछी, रहमानपुर, इमादपुर, आलेपुर, लहगरिया, खेमपुर, रघुनाथपुर, मौलानगर, जहरपुर, बलरामपुर प्रखंड के महिशाल, भेलाई, बैदोल, तेलता, कदवा के बिझाड़ा, शिकारपुर, तैयबपुर आदि करीब 180 गांव में अब तक चौपाल लगाया गया है. श्री शाहीद ने कहा कि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से सुशासन कानून व्यवस्था की स्थिति, महिला सशक्तीकरण के दिशा में किये गये कार्य, पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़े और महिलाओं को आरक्षण, अल्पसंख्यक व महादलित के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम तथा नीतीश सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करवाया गया तथा आम जनता से रूबरू होकर जागरूक किया गया. वहीं जिस-जिस गांव में चौपाल लगाया गया. लोगों ने राज्य सरकार की सराहना की तथा नीतीश सरकार के काल में बिहार के विकास होने की बात स्वीकार की. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मामुन रसीद, मुखिया कैसरे हिंद, सुनील कुमार, मो इमरान अली, धर्मेंद्र सिंह, हसीब अख्तर, प्रदीप कुमार साह, मो आजाद, निमाई चंद्र राय, मो मालिक, मुख्तार आलम, अब्दुर रज्जाक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version