हाइवा से कुचल कर पशुपालक सहित भैंस की मौत
-भागलपुर जिले के संहौला थाना क्षेत्र के बुद्धूचक गांव का निवासी था पतिप्रतिनिधि, कुरसेला चिंताहरण बजरंगबली मंदिर सरस्वती घाट के समीप एनएच-31 पर शुक्रवार के अहले सुबह अज्ञात हाइवा से कुचल कर पशुपालक की मौत हो गयी. साथ ही एक भैंस के बच्चा की भी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा के साथ […]
-भागलपुर जिले के संहौला थाना क्षेत्र के बुद्धूचक गांव का निवासी था पतिप्रतिनिधि, कुरसेला चिंताहरण बजरंगबली मंदिर सरस्वती घाट के समीप एनएच-31 पर शुक्रवार के अहले सुबह अज्ञात हाइवा से कुचल कर पशुपालक की मौत हो गयी. साथ ही एक भैंस के बच्चा की भी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा के साथ फरार हो गया. पति यादव (49) भागलपुर जिले के संहौला थाना क्षेत्र के बुद्धूचक गांव का निवासी बताया गया है. कुरसेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना अहले सुबह 4.30 बजे के करीब बतायी जा रही है. पशुपालक जत्थे में कई भैंसों को लेकर एनएच के रास्ते नवगछिया की तरफ जा रहा था. बताया गया है कि कटिहार के सोनैली से भैंसों को लेकर बुद्धूचक गांव लौट रहा था. पशुपालक पति की मौत की सूचना साथी पशुपालकों ने परिजनों को दी. परिजनों के आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेजा जा सका.