शौचालय बदहाल, वेटिंग रूम में लगा ताला

फोटो नं. 35 से 40 कैप्सन-शौचालय का हाल व आमलोगों की प्रतिक्रिया -सालमारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की स्थिति दयनीय-रेल यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना प्रतिनिधि, आजमनगरयात्री बंधु कृपया ध्यान दें सालमारी रेलवे स्टेशन का शौचालय बदहाल हैं. समय से घंटों पहले स्टेशन पर आकर ट्रेनों का इंतजार नहीं करें. अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:06 PM

फोटो नं. 35 से 40 कैप्सन-शौचालय का हाल व आमलोगों की प्रतिक्रिया -सालमारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की स्थिति दयनीय-रेल यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ता है सामना प्रतिनिधि, आजमनगरयात्री बंधु कृपया ध्यान दें सालमारी रेलवे स्टेशन का शौचालय बदहाल हैं. समय से घंटों पहले स्टेशन पर आकर ट्रेनों का इंतजार नहीं करें. अगर शौच करने को शौचालय की ओर जायेंगे तो सोचने को मजबूर होना पड़ेगा. यहां भी यात्री सुविधा छलावा साबित हो रहा है. यहां भी वेटिंग रूम में ताला जड़ा रहता है. रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मामले पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया दी है.कहते हैं लोग मुखिया संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि बारसोई अनुमंडल के सालमारी रेलवे स्टेशन भी एक प्रमुख स्टेशनों में अपनी जगह रखता है. यात्री सुविधा का ख्याल रखा जाना चाहिये. शकील अंजुम ने कहा कि यात्री सुविधाओं के प्रति रेल प्रशासन को ध्यान देना चाहिये. राजस्व मामले में स्टेशन अव्वल है.मो आजम ने कहा कि स्टेशन पर शौचालय की स्थिति बदहाल रहने से महिला यात्रियों को खास कर ज्यादा परेशानी होती है. विकास चंद्र झा ने कहा कि शौचालय की स्थिति खराब रहने से छात्राओं सहित महिला यात्रियों को भी परेशानी होती है. रंजन सिंह ने कहा कि सालमारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा नहीं होने से लोगों के साथ रेल प्रशासन छल कर रहा है. दिलीप सिंह ने कहा कि दो नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय का अभाव है. गुड्डू अग्रवाल ने कहा कि स्टेशन के शौचालय में जाने से यात्री सोचते हैं.

Next Article

Exit mobile version