जिले में सात नये सीडीपीओ पदस्थापित

कटिहार . समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार ने अन्य जिले सहित कटिहार जिले में सात प्रखंडों में नये सीडीपीओ को पदस्थापित किया है. नये प्रखंडों में पदस्थापित होने वाले सीडीपीओ पूर्व में अन्य प्रखंड में पदस्थापित थे. जिले के बलरामपुर, कुरसेला, डंडखोरा, आजमनगर, कटिहार ग्रामीण एवं सदर, समेली में नये बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:06 PM

कटिहार . समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार ने अन्य जिले सहित कटिहार जिले में सात प्रखंडों में नये सीडीपीओ को पदस्थापित किया है. नये प्रखंडों में पदस्थापित होने वाले सीडीपीओ पूर्व में अन्य प्रखंड में पदस्थापित थे. जिले के बलरामपुर, कुरसेला, डंडखोरा, आजमनगर, कटिहार ग्रामीण एवं सदर, समेली में नये बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की पदस्थापना हुई है. बलरामपुर में रश्मि कुमारी पदस्थापित किया गया है. सीवान जिले के बसंतपुर में पदस्थापित थी. कटिहार ग्रामीण एवं कटिहार सदर में सीमा रहमान को नया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बनाया गया है. ये पूर्व में भोजपुर जिले के सरारी प्रखंड में पदस्थापित थी. कुरसेला प्रखंड में नीरू बाला, समेली में सरस्वती देव, डंडखोरा में कृष्णा कुमारी एवं आजमनगर में संगीता कुमारी (10) एवं फलका में बीना झा को नया सीडीपीओ बनाया गया है. इसी जिले में पदस्थापित मनसाही प्रखंड के माधवी लता को अररिया एवं फलका प्रखंड के रेणु मिश्रा को धौवरइया बांका में सीडीपीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version