नीतीश के नेतृत्व में बढा बिहार : रामप्रकाश
फोटो संख्या-12 कैप्सन-पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो कटिहार . शहर के शरीफ गंज स्थित हवामहल में जदयू की ओर से परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाया है. चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने कहा कि पूरी दुनिया […]
फोटो संख्या-12 कैप्सन-पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो कटिहार . शहर के शरीफ गंज स्थित हवामहल में जदयू की ओर से परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाया है. चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बीमारू राज्य से बाहर निकलकर प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी मे आया है. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में बिहार अन्य राज्यों के लिए अन्य राज्यों के लिए नजीर भी बन गया है. पिछले दस वर्षों में बिहार निरंतर हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है. जदयू व नीतीश की लोकप्रियता से घबड़ाकर भाजपा अनर्गल प्रलाप कर रही है. भाजपा आम जनता को सब्जबाग दिखाकर गुमराह कर रही है. लोक सभा चुनाव में भी भाजपा सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आयी. अब वही चीज बिहार में विधान सभा में भाजपा दोहराना चाहती है. बैठक में निगम पार्षद यासिन, शिवापासवान ओसीत भौमिक उर्फ बोड़दा, सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता व शहरवासी मौजूद थे.