उम्मीदवार के पक्ष में बैठक
कुरसेला. कुरसेला चौक स्थित संजीव कृष्णन के आवास पर शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के विधान परिषद उम्मीदवार के पक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर जअपा उम्मीदवार मो कलाम वारसी के पक्ष में समर्थन प्रकट किया. इसकी अध्यक्षता प्रियरंजन यादव ने करते हुए कहा कि हर्ष […]
कुरसेला. कुरसेला चौक स्थित संजीव कृष्णन के आवास पर शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के विधान परिषद उम्मीदवार के पक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर जअपा उम्मीदवार मो कलाम वारसी के पक्ष में समर्थन प्रकट किया. इसकी अध्यक्षता प्रियरंजन यादव ने करते हुए कहा कि हर्ष की बात है कि ईमानदार उम्मीदवार के पक्ष में सभी गोलबंद हुए हैं. मौके पर जअपा के प्रदेश सचिव नैयर खान, मो सज्जाद, पूर्व प्रमुख कोढ़ा वकील दास, बौआ खान, मो असलम, मुन्ना आर्य, अमित कुमार, देवानंद पासवान, संजय यादव आदि उपस्थित थे.