बारिश से सड़क हुई खराब
बरारी. काढ़ागोला स्टेशन बाजार की सड़क मूसलधार बारिश में गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क पर जलजमाव की समस्याओं से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्टेशन बाजार से बस स्टैंड काढ़ागोला, गांधी स्मृति भवन सड़क में जल-जमाव की भारी समस्या से बाजार एवं स्टेशन आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. […]
बरारी. काढ़ागोला स्टेशन बाजार की सड़क मूसलधार बारिश में गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क पर जलजमाव की समस्याओं से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्टेशन बाजार से बस स्टैंड काढ़ागोला, गांधी स्मृति भवन सड़क में जल-जमाव की भारी समस्या से बाजार एवं स्टेशन आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बापू सामाजिक विकास संस्था परिवार ने रेल प्रशासन एवं सांसद कटिहार से जल-जमाव सहित सड़क निर्माण की मांग की है.