एनएच 31 पर कीचड़ होने से परेशानी
प्राणपुर. कटिहार-लाभा मुख्यमार्ग एनएच-81 पथ के कुचियाही एवं खुशहालपुर पुल के समीप कीचड़ होने से आमलोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि एनएच-81 पथ के चौड़ी एवं सुदृढ़ीकरण संवेदक द्वारा बीते तीन वर्ष से धीमी गति से किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को भारी परेशानी […]
प्राणपुर. कटिहार-लाभा मुख्यमार्ग एनएच-81 पथ के कुचियाही एवं खुशहालपुर पुल के समीप कीचड़ होने से आमलोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि एनएच-81 पथ के चौड़ी एवं सुदृढ़ीकरण संवेदक द्वारा बीते तीन वर्ष से धीमी गति से किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वर्षा के मौसम में सड़क सुविधा नहीं मिलने से यातायात ठप है. इधर यात्री, व्यापारी, सवारी गाड़ी आवागमन को लेकर परेशान हैं. यात्रियों ने शीघ्र सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.