-नाबालिग से दुष्कर्म का मामलाआबादपुर. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से पीडि़ता का परिवार में दहशत है. इससे पीडि़त परिजनों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है. मामला बारसोई प्रखंड के ग्वालटोली मिडिल स्कूल के वर्ग आठ की छात्रा ग्राम घरमडांगी का है. क्या है मामलाजानकारी के अनुसार 26 मई को छात्रा शाम सात बजे शौच के लिए खेत में गयी थी. जहां पहले से घात लगाये बैठे गोविंदपुर गांव निवासी मो मिठून ने छात्रा के साथ दुर्ष्कम किया. घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में आरोपी व उसके परिवार वालों से शादी का प्रस्ताव रखा तथा केस न करने की बात कही. परिस्थिति वश पीडि़ता के परिवार वालों ने उक्त प्रस्ताव पर हामी भर दी. पंद्रह दिनों बाद जब आरोपी मुकर गया तो पीडि़ता के परिवार ने न्यायालय में चले गये. तब कटिहार स्थित महिला थाने में कांड संख्या 29/2015 धारा 376/120-बी पॉक्स एक्ट 2012 के तहत मामला को दर्ज कराया. पीडि़त छात्रा ने लोक लज्जा से स्कूल जाना बंद कर दिया है. मामले में पीडि़त परिवार वालों द्वारा एसपी से भी न्याय की गुहार लगायी गयी है.
कार्रवाई नहीं होने से सदमें में पीडि़ता का परिवार
-नाबालिग से दुष्कर्म का मामलाआबादपुर. नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से पीडि़ता का परिवार में दहशत है. इससे पीडि़त परिजनों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है. मामला बारसोई प्रखंड के ग्वालटोली मिडिल स्कूल के वर्ग आठ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement