दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
बरारी. प्रखंड के गांधी स्मृति भवन काढ़ागोला के प्रांगण में एक दिवसीय डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों दंत रोगी की जांच कर मुफ्त में दवाई वितरण किया गया. मंडल डेंटल क्लिनिक एवं ऑर्थोडोंटिक सेंटर कटिहार के डॉ अद्वेत मंडल के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में काफी संख्या में दंत […]
बरारी. प्रखंड के गांधी स्मृति भवन काढ़ागोला के प्रांगण में एक दिवसीय डेंटल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों दंत रोगी की जांच कर मुफ्त में दवाई वितरण किया गया. मंडल डेंटल क्लिनिक एवं ऑर्थोडोंटिक सेंटर कटिहार के डॉ अद्वेत मंडल के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में काफी संख्या में दंत रोगी कतारबद्ध होकर दंत रोग की जांच कराया. डॉ अद्वेत मंडल ने बताया कि गांधी स्मृति भवन काढ़ागोला में पहली बार चिकित्सा शिविर लगाया और काफी लोगों ने दंत रोग की जांच करायी. जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे भी थे. दांतों के रोग में पायरिया, कीड़ा लगना, दांत में सड़न आदि ज्यादा देखा गया. मेडिकल टीम में राम कुमार राय, शेरजीत सिंह एवं बापू सामाजिक विकास संस्था गांधी स्मृति भवन काढ़ागोला ने पूर्ण सहयोग दिया.