तीन बच्चों ने पास की नवोदय की परीक्षा
बरारी. बरारी प्रखंड की तीन छात्र-छात्राओं ने नवोदय की परीक्षा पास कर बरारी का नाम रोशन किया. वर्ष 2015 नवोदय विद्यालय में अंतिम सूची में तीन बच्चों ने सफलता प्राप्त किया है, जिसमें साक्षी कुमारी पिता विनय कुमार ने कटिहार से अभिराज कुमार पिता राजेश पोद्दार पूर्णिया से एवं प्रिंस कुमार राज ने अररिया नवोदय […]
बरारी. बरारी प्रखंड की तीन छात्र-छात्राओं ने नवोदय की परीक्षा पास कर बरारी का नाम रोशन किया. वर्ष 2015 नवोदय विद्यालय में अंतिम सूची में तीन बच्चों ने सफलता प्राप्त किया है, जिसमें साक्षी कुमारी पिता विनय कुमार ने कटिहार से अभिराज कुमार पिता राजेश पोद्दार पूर्णिया से एवं प्रिंस कुमार राज ने अररिया नवोदय से परीक्षा में उत्तीर्ण होकर बरारी का नाम रोशन किया है. उनके शिक्षक गोपाल झा को बधाई देते हुए अभिभावक निवय कुमार, राजेश पोद्दार, मुखिया रीता भारती, राजीव भारती, उपमुखिया धनजीत यादव सहित गणमान्य लोगों ने परिजनों एवं शिक्षक को साधुवाद दिया है.