कटिहार: प्राधिकार 24 विधान परिषद कटिहार के लिए सात जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारियां जोर पर है. वहीं इस चुनावी जंग में कूदे प्रत्याशी पंचायत प्रतिनिधि को रिझाने में जुट गयी है. जिले के सभी 16 प्रखंडों में प्रत्याशी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर रहे हैं. निवर्तमान एमएलसी व एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार अग्रवाल अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए पूरा ताकत झोंक दिया है. दूसरी तरफ यूपीए की ओर से राकांपा प्रत्याशी व जिप अध्यक्ष अंजली देवी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर क्षेत्र का तूफानी दौरा कर रहे हैं.
दो महिला व आठ पुरुष प्रत्याशी मैदान में
इस चुनाव में यूं तो कूल 10 प्रत्याशी अखाड़े में है. दो महिला आठ पुरुष प्रत्याशी को टक्कर दे रही है. दोनों महिला प्रत्याशी का नाम अंजली देवी है. एक अंजली देवी जिप अध्यक्ष व राकांपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में पुरुष उम्मीदवार को टक्कर दे रही है. जबकि दूसरा अंजली देवी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रही है. इसके अलावे निवर्तमान एमएलसी व भाजपा प्रत्याशी सहित जन अधिकार पार्टी के कलाम वारशी, निर्दलीय मणिकांत यादव, कन्हाई मंडल, सुनील चौधरी, इसराइल, राजकुमार मंडल व विपिन कुमार शामिल हैं.
3885 मतदाता डालेंगे वोट
इस चुनाव में कुल 3885 मतदाता सात जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एमएलसी को चुनेंगे. जिले के सभी 16 अंचल कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रशाल भवन में वज्रगृह बनाया गया है. इस चुनाव में सर्वाधिक मतदाता कदवा प्रखंड में हैं. जबकि सबसे कम मतदाता हसनगंज प्रखंड में है. कदवा में 477 एवं हसनगंज में 76 वोटर अपना वोट डालेंगे. इसी तरह फलका में 216, समेली में 130, कुरसेला में 93, बरारी में 384, कोढ़ा में 366, कटिहार में 148, डंडखोरा में 98, बलरामपुर में 211, बारसोई में 469, आजमनगर में 448, प्राणपुर में 193, मनसाही में 111, मनिहारी में 242 एवं अमदाबाद में 223 मतदाता 7 जुलाई को अपने मताधिकार से एमएलसी को चुनेंगे.
एनडीए व यूपीए की प्रतिष्ठा दावं पर
इस चुनाव में जिस तरह एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार व निवर्तमान एमएलसी श्री अग्रवाल तथा यूपीए की ओर से राकांपा प्रत्याशी जिप अध्यक्ष अंजली देवी का क्षेत्र में दौरा हो रहा है. उससे इस सीट को लेकर एनडीए व यूपीए की प्रतिष्ठा दावं पर लग गयी है. दोनों गंठबंधन के उम्मीदवार अपनी-अपनी ताकत झोंके हुए हैं. राजनीतिक सरोकार से जुड़े लोग इस विप चुनाव को विधानसभा चुनाव के पूर्वाभ्यास के रूप में देख रहे हैं.