अतिक्रमण से गेड़ाबाड़ी में जाम से लोग परेशान

फोटो नं. 31 कैप्सन-एनएच 31 पर लगा लंबा जाम कोढ़ा . जाम की समस्या प्रत्येक दिन कोढ़ा एनएच-31 व एनएच-81 पर घंटों लगे रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. साथ ही अतिक्रमणकारी द्वारा भी सड़क की जमीन पर स्थायी दुकान लगाने से आवागमन प्रभावित होती है. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कोई ध्यान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:06 PM

फोटो नं. 31 कैप्सन-एनएच 31 पर लगा लंबा जाम कोढ़ा . जाम की समस्या प्रत्येक दिन कोढ़ा एनएच-31 व एनएच-81 पर घंटों लगे रहने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. साथ ही अतिक्रमणकारी द्वारा भी सड़क की जमीन पर स्थायी दुकान लगाने से आवागमन प्रभावित होती है. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे लोगों को प्रत्येक दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. मालूम हो कि कोढ़ा के जन समस्या में एक समस्या अतिक्रमण भी शामिल है. कई बार इस समस्या से निजात दिलाने का पहल तो किया गया लेकिन स्थायी समाधान नहीं हुआ. कागजी खानापूर्ति के नाम पर फुटपाथी दुकानदार एवं अतिक्रमणकारी को लिखित नोटिस दिया गया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई. जिस कारण अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि को एनएच-31 या एचएन-81 रास्ते गेड़ाबाड़ी चौक पर गाड़ी निकालने में इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभार ऐसा देखा गया कि इमरजेंसी सेवा (एंबुलेंस) को भी जाम रहने के कारण लंबा इंतजार में खड़ा रहना पड़ता है. साथ ही बाजार में अतिक्रमणकारी अपनी मनमौजी के मुताबिक सड़क मार्ग पर प्रत्येक दिन दुकान लगाता है. जिस पर कोई भी अंकुश लगाने को तैयार नहीं. दैनिक दुकानदार द्वारा बाजार में कूड़ा-करकट फेंक कर चले जाते हैं. जिससे बारिश में कूड़ा के सड़ जाने से महामारी फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है. इस जाम एवं महामारी को रोकने के लिए लोगों ने जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है ताकि कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बाजार को अतिक्रमण एवं गंदगी एवं महामारी से बचाव का समाधान निकाला जा सके.

Next Article

Exit mobile version