इलाज के क्रम में झुलसी महिला की मौत
कटिहार . नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला निवासी आग में झुलसी महिला आरती देवी की मौत रविवार की देर रात इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. परिजनों व घायल के बयान के अनुसार घायल के बयान पर नगर थाना पुलिस ने स्थानीय थाना में यूडी केश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर […]
कटिहार . नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला निवासी आग में झुलसी महिला आरती देवी की मौत रविवार की देर रात इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गयी. परिजनों व घायल के बयान के अनुसार घायल के बयान पर नगर थाना पुलिस ने स्थानीय थाना में यूडी केश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. सनद हो कि नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां निवासी संजय साहनी की पत्नी आरती देवी ने शुक्रवार को पारिवारिक कलेश में अपने शरीर में केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया. आग को देख पति आग बुझाने गया वह भी आग के चपेट में आ गया. जिस वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों ने अविलंब इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया जहां इलाज के क्रम में पत्नी आरती ने दम तोड़ दिया .