नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ यात्री
कटिहार: मनिहारी निवासी एक रेल यात्री को एक छात्र ने अचेता अवस्था में देख उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए सोमवार को पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने मामले की गंभीरता को लेकर नशाखुरानी के शिकार युवक को सदर अस्पताल में भरती किया. नशे में चूर युवक ने किसी प्रकार अपना नाम कृष्णा व पता मनिहारी बता […]
कटिहार: मनिहारी निवासी एक रेल यात्री को एक छात्र ने अचेता अवस्था में देख उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए सोमवार को पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने मामले की गंभीरता को लेकर नशाखुरानी के शिकार युवक को सदर अस्पताल में भरती किया. नशे में चूर युवक ने किसी प्रकार अपना नाम कृष्णा व पता मनिहारी बता कर अचेत हो गया.
वह रेलवे स्टेशन से किस प्रकार अनाथालय रोड पहुंचा यह किसी को पता नहीं . अक्षय कुमार पिता अजय मंडल पढ़ने को इंस्च्यूट जा रहा था.
उसी क्रम में कृष्णा को अचेता अवस्था में देखा तो उसे रिक्शा में डाल सदर अस्पताल ले आया जिससे उसकी जान बच पायी. चिकित्सक तनवीर हैदर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त युवक का इलाज अविलंब आरंभ कर दिया. अब सवाल यह उठता है कि उसे किस ट्रेन में नशा खिलाया गया और वह कैसे स्टेशन से अनाथालय रोड पहुंचा यह तो युवक के होश आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.