एमएलसी चुनाव को लेकर दौरा हुआ तेज
बरारी . विधान परिषद चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों से प्रत्याशियों के मिलने का दौर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मतदाताओं को काफी समझ से काम लेना पड़ रहा है. एक ओर महागंठबंधन के साथ राकांपा प्रत्याशी सह जिप अध्यक्ष अंजली देवी तो दूसरी ओर निवर्तमान विधान पार्षद अशोक अग्रवाल पूरे […]
बरारी . विधान परिषद चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों से प्रत्याशियों के मिलने का दौर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मतदाताओं को काफी समझ से काम लेना पड़ रहा है. एक ओर महागंठबंधन के साथ राकांपा प्रत्याशी सह जिप अध्यक्ष अंजली देवी तो दूसरी ओर निवर्तमान विधान पार्षद अशोक अग्रवाल पूरे दम-खम के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. अंजली देवी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर बरारी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी नीरज कश्यप उर्फ हिटलर यादव ने कहा कि पहला मौका महागंठबंधन के साथ जिप अध्यक्ष सह राकांपा प्रत्याशी अंजली देवी के पक्ष में वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद मुखिया, उपमुखिया, प्रमुख, उपप्रमुख, विधान पार्षद प्रत्याशी को अपना मत देंगे. क्षेत्र भ्रमण कर बताया कि परिवर्तन की लहर दौड़ आ गया है. चुनाव प्रभारी ने विधानसभा क्षेत्र दौरा कर सभी को अंजली देवी के पक्ष में मत देने की अपील की. इस दौरान पूर्व उपप्रमुख अमरेंद्र सिंह संजू, राकांपा जिला महासचिव अरविंद भगत, कांग्रेस युवा अध्यक्ष तौकीर आलम, धर्मेंद्र राम सहित गठबंधन के नेता ने क्षेत्र भ्रमण कर चुनावी समां की सरगरमी तेज कर दी है. इन दिनों चाय व नाश्ते की दुकानों पर सिर्फ विधान पार्षद चुनाव की चर्चा सरेआम हो रही है.